Sunday, 18 August 2019

अपने ही घर से बेघर हुई युवती, हाईकोर्ट के आदेश भी बेअसर

रिपोर्ट शाहनूर  प्रदेश प्रभारी  उत्तराखंड विशाल विचार समाचार पत्र बा न्यूज़ पोर्टल

उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती अपना ही घर पाने के लिए दर-दर की ठाकरें खा रही है। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी युवती को न्याय नहीं मिल पा रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों की प्रशासन धज्जियां उड़ा रहा है। युवती अपने घर से बेघर हुई अपना घर पाने के लिये भटक रही है। मजबूरन युवती ने अपनी एक वीडियो बना कर वायरल कर दी। अपना घर हासिल करने के लिए अब तक 250 से ज्यादा प्रर्थना पत्र प्रधान मंत्री समेत कई मंत्री और अधिकारियों को भेज चुकी है।


ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि पिता की मौत के बाद काशीपुर से उसके घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया है।युवती के साथ बंधक बना कर मारपीट और जानवरों जैसा बरताव किया गया। युवती ने हाईकोर्ट में केस किया जहां, से घर में वापस रखने का आदेश दिया गया, लेकिन उसे फिर भी घर में नहीं आने दिया गया। युवती का आरोप है कि उसकी बहनें, भाई और मां उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उसका आरोप है कि प्रभावशाली परिवार की वजह से उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। उसने मारपीट और टॉर्चर किए जाने का भी आरोप लगाया है।

2015 में पिता की मौत के बाद युवती को उसके इकलौते भाई ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद से न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरंे खाने को मजबूर है। युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीपति,राज्यपाल और अपने सूबे के मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियों को अब तक 250 से ज्यादा प्रर्थना पत्र दे चुकी है, लेकिन उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल पा रहा है।

Thursday, 1 August 2019

अश्लील वीडियो के दम पर नाबालिग से बलात्कार

शाहनूर प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड विशाल विचार समाचार पत्र 

रुद्रपुर || रुद्रपुर कोतवाली में नाबालिक से बलात्कार का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को पीड़ित के पिता द्वारा सौपी गयी तहरीर में बताया कि कुछ माह पहले उसकी मुलाकात सहेली की बर्थ-डे पार्टी में हुई थी जिसके बाद आरोपी युवक द्वारा नाबालिग को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर एक होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता की मानें तो बीती 27 जून को वह एक सहेली की बर्थ-डे पार्टी में सुभाष कालोनी निवासी अरबाज से मिली थी। आरिफ ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे मिलने के लिए बुलाया। आरोपी के बुलाने पर नाबालिग उससे मिलने जा पहुंची। जहां से आरिफ उसे शहर के होटल में ले गया। 
होटल में अरबाज ने जबरन नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला। जब पीडि़ता ने इस बात का विरोध किया तो उसने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना डाला। जिसके बाद से लगातार आरोपी अरबाज पीडि़ता को धमकी दे रहा था कि वो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम कर देगा। साथ ही कहा कि अगर उसे इस बदनामी से बचना है तो उसे उसके साथ हम बिस्तर होना पड़ेगा। इस बात से नाबालिग परेशान थी और वह घर में चुपचाप, सहमी सी रहने लगी। एक रोज जब नाबालिग के पिता ने वजह पूछी तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और पूरी हकीकत अपने पिता को बयां कर दी

जिसके बाद पिता तहरीर लेकर कोतवाली 
पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और लडक़ी को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही आरोपी अरबाज के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल, आरोपी अरबाज फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वही एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि 


मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही