Sunday 18 August 2019

अपने ही घर से बेघर हुई युवती, हाईकोर्ट के आदेश भी बेअसर

रिपोर्ट शाहनूर  प्रदेश प्रभारी  उत्तराखंड विशाल विचार समाचार पत्र बा न्यूज़ पोर्टल

उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती अपना ही घर पाने के लिए दर-दर की ठाकरें खा रही है। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी युवती को न्याय नहीं मिल पा रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों की प्रशासन धज्जियां उड़ा रहा है। युवती अपने घर से बेघर हुई अपना घर पाने के लिये भटक रही है। मजबूरन युवती ने अपनी एक वीडियो बना कर वायरल कर दी। अपना घर हासिल करने के लिए अब तक 250 से ज्यादा प्रर्थना पत्र प्रधान मंत्री समेत कई मंत्री और अधिकारियों को भेज चुकी है।


ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि पिता की मौत के बाद काशीपुर से उसके घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया है।युवती के साथ बंधक बना कर मारपीट और जानवरों जैसा बरताव किया गया। युवती ने हाईकोर्ट में केस किया जहां, से घर में वापस रखने का आदेश दिया गया, लेकिन उसे फिर भी घर में नहीं आने दिया गया। युवती का आरोप है कि उसकी बहनें, भाई और मां उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उसका आरोप है कि प्रभावशाली परिवार की वजह से उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। उसने मारपीट और टॉर्चर किए जाने का भी आरोप लगाया है।

2015 में पिता की मौत के बाद युवती को उसके इकलौते भाई ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद से न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरंे खाने को मजबूर है। युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीपति,राज्यपाल और अपने सूबे के मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियों को अब तक 250 से ज्यादा प्रर्थना पत्र दे चुकी है, लेकिन उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल पा रहा है।

No comments:

Post a Comment